BSF ने तस्करी की कोशिश की नाकाम, गुरदासपुर से हेरोइन व अफीम बरामद

bsf-tried-to-smuggle-in-naka

73
0

गुरदासपुर में बीएसएफ द्वारा बीती शाम सीमा बाड़ के आगे नशीले पदार्थों की छिपी हुई खेप बरामद होने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। यह तलाशी अभियान बीएसएफ सैनिकों द्वारा गांव दोस्तपुर, गुरदासपुर के पास सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया था। तलाशी के दौरान, सैनिकों ने 6 पैकेट हेरोइन  और 1 पैकेट अफीम  बरामद किया, जो 12 वोल्ट की बैटरी के अंदर छुपाए गए थे और आईबी के आसपास रखे गए थे। इस बरामदगी के साथ बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तस्करी की एक और नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया।