Raksha Bandhan 2023 Date: राखी बांधने का सिर्फ इतने घंटे का मुहूर्त, 30 या 31 अगस्त, क्या है रक्षाबंधन की सही डेट?

raksha-bandhan-2023-date-only-for-tying-rakhi

119
0

Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोग असमंजस में हैं क्योंकि इस साल राखी 30 या 31 अगस्त दो दिन की होगी. ज्योतिष के जानकारों का कहना …

Raksha Bandhan 2023 date : लोग इस साल रक्षाबंधन की तिथि और दिन को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज है. कुछ लोगों का मानना है कि राखी 30 अगस्त को बांधी जाएगी तो कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए कह रहे हैं. आइए आज इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं कि आखिर रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 अगस्त को, साथ ही जानेंगे कि इस दिन राखी बांधने के लिए कितने घंटे का मुहूर्त मिलेगा और कब भद्रा काल लगने की वजह से राखी नहीं बांधी जाएगी.

ज्योतिषियों या पंडितों के मुताबिक, रक्षाबंधन का पर्व इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों दिन ही मनाया जाएगा. दरअसल, रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि इस बार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. लेकिन, क्यों इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा, चलिए जानते हैं?