रिश्वत मामले में IG प्रदीप कुमार की बढ़ी मुश्किलें, बाबा मलकीत दास ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

ig-pradeep-in-bribery-case

185
0

फरीदकोट : 20 लाख रुपए रिश्वत मामले में आईजी प्रदीप कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले में नामजद गौशाला के प्रधान बाबा मलकीत दास ने फरीदकोट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। रिश्वत सिर्फ नाम पर नहीं बल्कि आईजी की सहमति से वसूली गई थी। केस दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को 20 लाख की जगह 40 लाख लौटाकर समझौते का प्रयास किया गया। रिश्वत की रकम का ट्रांसफर बाबा मलकीत दास की गौशाला में हुआ। मलकीत दास ने दावा किया कि आईजी ने 35 लाख में हुए सौदे में से 20 लाख वसूलने के बाद बाकी 15 लाख के लिए दबाव बनाया था। साढ़े तीन साल पुराने बाबा दयाल दास हत्याकांड में शिकायतकर्ता को डरा-धमका कर 20 लाख की रिश्वत वसूली गई थी।

फरीदकोट के तत्कालीन एसपी, डीएसपी, एसआई समेत कुल 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अब तक डीएसपी और एसआई को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस मामले में बाबा मलकीत दास नाम के निजी व्यक्ति ने माननीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है, इस मामले में एसपी गगनेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति अभी भी फरार हैं।