अंतरराष्ट्रीय कूरियर ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, अफीम सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

international-courier-dr

92
0

जालंधर : जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कूरियर ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 730 ग्राम अफीम सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पंकज पारस उर्फ ​​मल्होत्रा ​​निवासी खुरला किंगरा जालंधर और दीपक कुमार उर्फ ​​दीपू निवासी आबादपुरा जालंधर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आबादपुरा जालंधर स्थित कोरियर कंपनी के जरिए न्यूजीलैंड में अफीम भेज रहे थे। उक्त आरोपी से 730 ग्राम अफ़ीम और एक एक्टिवा बरामद की गई। उक्त पार्सल में अफीम होने का पता चलने पर लुधियाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त मामले में मामले की गहनता से जांच की जा रही है।