हरियाणा सरकार का रक्षा बंधन पर बहनों के लिए बड़ा तोहफा,किया रोडवेज में मुफ्त सफर का एलान

haryana-government-defence-bm

185
0

अंबाला : इस रक्षा बंधन पर हरियाणा सरकार ने बहनोंको एक बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि,रक्षा बंधन पर 29 तारीख दोपहर 12 बजे से 30 तारीख रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज में मुफ्त सफर का एलान किया गया है ताकि बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा सके।

महिलाओं के साथ एक 15 साल तक का बच्चा भी फ्री में सफर कर सकता है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से महिलाए बड़ी खुश है और वो हरियाणा सरकार का इसके लिए धन्यवाद भी कर रही है। महिलाओं का कहना है की अगर कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने नहीं भी जा सकती थी तो वो अब इस फैसले के बाद जा पाएगी।