बद्दोवाल स्कूल हादसे के बाद बच्चों की गुरुद्वारा साहिब में लग रही क्लास

baddowal-school-accident-of-b

168
0

लुधियाना : लुधियाना के बद्दोवाल में कुछ दिन पहले स्कूल में छत गिर गई थी। इस हादसे में 4 टीचर्स घायल हुए थे जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस हादसे के कारण विद्यालय का निर्माण पूरा होने तक विद्यालय में कक्षाएं बंद कर दी गई है। यह स्कूल फिलहाल बंद है। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गांव के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भेजा जा रहा है, इसके अलावा गांव के गुरुद्वारा साहिब में भी बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल में जगह की कमी के कारण गांव के गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा छात्रों की कक्षाएं गुरुद्वारे के हॉल में लगाई जा रही हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब न हो। इसकी पुष्टि लुधियाना की जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान ने की है और कहा कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए यह कदम उठाया गया है।