अमृतसर के बाल सचंदर गांव में गुरांशप्रीत नाम के आठ साल के बच्चे को उसके नाना ने नहर में धक्का देकर मार डाला। 72 घंटे बाद आज चौथे दिन बच्चे का शव गांव राणेवाली में नहर के घराटा के पास मिला। इस मौके पर पुलिस अधिकारी और परिजन भी मौजूद रहे। वहीं, मृतक बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि पति का अपनी पत्नी से काफी अनबन रहता था। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। गांव के सरपंच ने उनसे इस्तीफा दिलवा दिया और उनकी बहू उनके घर लौट आई और उनका बेटा अकेला रह गया। जब उसके माता-पिता बच्चे को लेने के लिए नानके गए तो उसके नाना बच्चे को नहर के पास ले जा रहे थे और बच्चे के नाना ने उसे नहर में धक्का दे दिया। बारिश के कारण पानी का बहाव तेज होने के कारण उसे ढूंढने में काफी समय लग गया। बच्चे का शव आज राणेवली गांव की नहर में मिला।
वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उनका कहना है कि उनकी मां के साथ जो अन्य लोग हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।