अपनी मांगों को लेकर सभी स्टाम्प वेंडरों ने की हड़ताल

all-about-your-demands

118
0

उप्रः प्रदेश भर के सभी 25 हजार स्टांप वेंडरों ने आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज हड़ताल पर रहे। स्टांप वेंडरों की मांग है कि सभी स्टांप वेंडरों को आईडी कार्ड जारी किया जाए। एक लाख के सापेक्ष दो सौ पचास रुपये कमीशन स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन से दिलाये जाने की मांग की है। फिजिकल स्टांप पेपर एवं ई-स्टांप समानांतर रखा जाए, जिससे स्टांप चोरी की संभावना कम हो।

साथ ही कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कराकर स्टांप की बिक्री कराई जाए। स्टांप वेंडर समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने ई-स्टांप पेपर की फोटो कापी अथवा स्कैनिंग कर राजस्व की हो रही चोरी को रोकने के लिए स्टांप एवं निबंधन मंत्री प्रदेश सरकार को पत्र लिखा। इस दौरान कहा कि आम जनमानस द्वारा आसानी से पहचाने जाने वाले सुरक्षा फीचर्स का लगाया जाना आवश्यक है।