लुधियाना में चोरों के हौंसले बुलंद, नशे के आदी चोर ने एक सूने घर को बनाया निशाना

thieves-in-ludhiana

173
0

लुधियाना में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोर दिन में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला लुधियाना के अंबेडकर नगर का है, जहां नशे के आदी एक चोर ने एक सूने घर को निशाना बनाया। दिनदहाड़े चोरी करने वाले चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया और तलाशी लेने पर चोर की जेब से एक नशे का इंजेक्शन निकला।चोर ने कबूल किया कि उसने चोरी की थी और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की थी। लोगों ने कहा कि उन्होंने पुलिस बुला ली है और चोर को पुलिस के हवाले कर देंगे।