लुधियाना स्कूल हादसा: मृतक अध्यापिका का किया गया अंतिम संस्कार, प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ की FIR दर्ज

ludhiana-school-accident-dead

61
0

लुधियाना के सरकारी स्कूल में लेंटर गिरने की वजह से कल अध्यापक रविंद्रपाल कौर का निधन हो गया था आज उनका अंतिम संस्कार लुधियाना में किया गया है। इस अवसर पर परिवार ने नाम आंखों के साथ रविंदर कौर को अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए टीचरों ने इसको निंदनीय बताया और कहा और इलाके में कई ऐसे सरकारी स्कूल है जिनकी बिल्डिंग जर्जर हालत में है। ऐसे में वहां बच्चों को शिक्षा देनी अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने अपील की है कि सरकार सभी इमारत की चेकिंग करवा कर उनको दुरुस्त करवाए।

इस अवसर पर एसडीएम हरजिंदर सिंह ने कहा मामले की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही वह अपनी जांच रिपोर्ट भी सौंप देंगे और उन्होंने जांच से पहले स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।