लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दुकानदार को किया लहू लुहान

hooliganism in ludhiana

152
0

लुधियाना : लुधियाना में आए दिन गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिल रहा है। रोज ही कहीं ना कहीं इस तरह की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है और इस समय पुलिस के ऊपर भी कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज फिर देखने को जहां चिकन विक्रेता के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। कहा सुन्नी के बीच छुड़वाने आए व्यक्ति भी घायल हुए।

चिकन विक्रेता के पास कुछ युवक रंगदारी या हफ्ता वसूली करने के लिए पहुंचते हैं हफ्ता ना देने पर उनकी ओर से चिकन विक्रेता के साथ गुंडागर्दी की। इस घटना की सारी वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हथियारों से लेस युवकों ने इस मारपीट की कि उसके कपड़े भी पूरी तरह लहू लुहान हो गए। देर रात जाकर इन्होंने सिविल अस्पताल में अपनी एमएलआर बनवाई। पुलिस पीड़ित की कंप्लेंट सुनने भी नहीं पहुंची। पीड़ित शख्स मीडिया के जरिए पुलिस से इंसाफ की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है।