Breaking: तरनतारन चेला कलोनी के पास निजी स्कूल की पलटी बस, बाल-बाल बचे विद्यार्थी, बस चालक आई मामूली चोटें

breaking-tarn-taran-chela-colony-k-pa

199
0

तरनतारन: शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल भिखीविंड की बस चेला कलोनी के पास पलट गई। बस में 28 विद्यार्थी सवार थे जो बाल-बाल बच गए। हालांकि बस चालक मेहर सिंह मामूली चोटिल हो गया। स्थानिय लोगों द्वारा विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद स्कूल से संबंधित अन्य ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया गया।