Jalandhar के मिडलेंड फाइनेंस सेंटर की लिफ्ट में फंसे 2 लोग

jalandhar-of-midland-finance-st

62
0

जालंधर शहर के संविधान चौंक  के पास मिडलेंड फाइनेंस सेंटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोगों ने लिफ्ट की मेंनटेंनस को लेकर आरोप लगाए है। दफ्तर के कर्मियों का कहना है कि उनके 2 कर्मी लिफ्ट में फंस गए है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर लिफ्ट की मेंनटेंनस के डायरेक्टर परमिंदर को फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे। दफ्तर के कर्मियों ने आरोप लगाए है कि अगर लिफ्ट में फंसे लोगों को अगर कुछ हो जाता है तो परिजन हमें भला बुरा कहेंगे।

दफ्तर के कर्मियों का आरोप है कि लिफ्ट की मेंनटेंनस को लेकर 9 बजे से लोग लिफ्ट में फंसे हुए है। उन्होंने कहा है कि ना लाइट और ना ही जरनेटर चल रहा है। अब हंगामे के बाद कर्मी डीजल लेकर आए है। इस दौरान लिफ्ट के मेनटेंनस कर्मी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से गुरेज किया। दफ्तर के कर्मियों ने कहा कि लिफ्ट मेनटेंनस के डायरेक्टर को इस समय यहां मौजूद होना चाहिए लेकिन वह फोन उठाना भी सही नहीं समझ रहे। जिसके बाद दफ्तर के कर्मियों द्वारा हंगामा करने के बाद मेंटनेंस कर्मी ठीक करने में जुट गए।