विजिलेंस ने ASI को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

vigilance-ne-asi-ko-five-thousand-r

73
0

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने तलवंडी साबो थाने में तैनात ए.एस.आई. जगरूप सिंह को बठिंडा जिले के नसीबपुरा गांव के रहने वाले लखवीर सिंह से 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लखवीर सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ अपने गांव की कुछ महिलाओं द्वारा थाना तलवंडी साबो में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच उक्त एएस आई. ने की थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ए.एस.आई इस शिकायत को निपटाने के लिए जगरूप सिंह ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और वह उससे 5 हजार रुपये पहले ही ले चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. आज सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

इस संबंध में एएसआई जगरूप सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।