Ludhiana में रंजिश के चलते बुजुर्ग पर ईंटों से हमला, मौत

Due to enmity-elderly-in-ludhiana

76
0

लुधियाना के गांव धनांसू में देर रात दो पड़ोसियों के खूनी झड़प हो गई। झगड़े में एक बुजुर्ग के सिर में ईंटें लगने के कारण मौत हो गई। इससे पहले एक दीवार की मरम्मत को लेकर मामूली बहसबाजी हुई लेकिन पुरानी रंजिश के कारण बात हाथापाई तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित की पहचान गांव धनांसु के संतोख सिंह के रूप में हुई है।

पीड़ित के बेटे जसवंत सिंह ने कहा कि उनके पड़ोसी नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त हैं और उसका पिता संतोख उन्हें रोकता था। आरोपी उनसे इसी बात की रंजिश रखते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी एक दीवार की मरम्मत कर रहे थे। दीवार का मलबा उनके घर में गिर रहा था। जब उसके पिता उनके घर शिकायत करने गए तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उस पर ईंटों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जांच अधिकारी राजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री में रखवा दिया है।