नगर निगम के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पौधारोपण कर अलग-अलग गाँवो की मिट्टी वाले कलशो की परिक्रमा करवाई

69
0

जलांधर: भारत की केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे चलाये गये मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर निगम जलांधर द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अभियान के तहत आज रखे गए कार्यक्रम में जिला भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।इस कार्यक्रम की शुरुआत में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर पुनीत शर्मा ने वीरांगनाओं शहीदों की स्मृति में कंपनी बाग पार्क में बनी स्मारक पट्टिका पर श्रदांजलि देकर नमन किया।इस उपरांत पार्क में पौधारोपण भी किया गया।निगम प्रांगण में रखे कार्यक्रम में जॉइंट कमिश्नर पुनीत द्वारा झंडा फहराने की रसम अदा की उसके बाद नेहरू गार्डन स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा ज़िला जालंधर के अंतर्गत आते नगर कौंसिल फिल्लौर, अलावलपुर, लोहिया, आदमपुर, करतारपुर,बिलगा,नगर निगम जालंधर के हर कोने से अमृत कलश में लाई गई मिट्टी को भी कार्यक्रम में रखा गया।इस कार्यक्रम में पांच प्रण जिसमें गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विकसित भारत, एकता और एक जुटता, विरासत पर गर्व और नागरिकों के लिए कर्तव्य पालन जैसे भी लिए गए।

कार्यक्रम के समापन के मौके पर अमृत कलश यात्रा को निगम कमिश्नर ने जाइंट कमिश्नर ने हरी झंडी देकर रवाना किया।इस उपरांत श्री राम चौंक से ज्योति चौंक,पटेल चौंक,भगत सिंह चौंक,मिलाप चौंक समेत रामनवमी शोभायात्रा मार्ग पर लोगो ने यात्रा पर पूरे शहर में फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया।केंद्र सरकार द्वारा इस अमृत कलश यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी परिक्रमा मार्ग के रास्ते पर पुष्पवर्षा कर बड़े जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम्,आदि नारे लगाकर लोगों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में संदेश दिया।इस कलश यात्रा के आयोजन पर जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कार्यक्रम के आयोजक नगर निगम के स्टाफ़ अधिकारियों एवं जगह-जगह पुष्पवर्षा करने वाले शहर वासीओ का धन्यवाद कर बोला की केंद्र सरकार की यह मुहिम देश की एकता अखंडता एवं आपसी भाईचारे को मज़बूती देने वाला है।इस कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्था समेत कार्य का संचलन महामंत्री अमरजीत गोल्डी,अनुज शारदा,मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार,दिनेश खन्ना ने किया।इस कार्यक्रम में भाजपा की और से भाजपा ज़िला प्रधान सुभाष सूद,अमरजीत सिंह अमरी,दीवान अमित अरोड़ा,रवींद्र धीर,किशनलाल शर्मा,
अरुण बजाज,जिला उपाध्यक्ष अश्वनी भंडारी,दर्शनलाल भगत,अनिल मिनिया,दविंद्र भारद्वाज,मनीष विज,सचिव अजय चोपड़ा,मीनू शर्मा,अमित भाटिया,गौरव महे,हितेश स्याल,योगेश मल्होत्रा,ज़िला भाजयुमो अध्यक्ष पंकज जुल्का,जिला एस.सी मोर्चा प्रधान अजमेर बादल,संजीव शर्मा,हरजिंदर सिंह,निखिल जोशी,अनुज शारदा,मंडल भाजपा प्रधान संदीप कुमार,शिवदर्शन अब्बी,अमरजीत सिंह संघा,आर के मल्होत्रा,मनीष बल,जनक भगत,विपन परिंझा,नीटू महाजन,राजिंदर चतरथ,बाल कृष्ण,विपन कुमार,हैप्पी दीवान, मदन लाल,वरिंदर शर्मा,रिंकु भगत,सुनील चोपड़ा आदि उपस्थित थे।