फिरोजपुर फाजलिका हाईवे पर गांव अमीर खास के पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल सवारों ने एक कार सवार से 22 लाख रुपये लूट लिए। इसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के बाद जब कार सवार व्यक्ति हाईवे पर जाने लगा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसकी कार रोक ली और साथ वाली सीट पर रखा उसका बैग ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में 22 लाख रुपये थे। मामले की सूचना मिलने पर फाजिल्का से एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी, डीएसपी अतुल सोनी, सीआईए फाजिल्का प्रभारी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी फाजिल्का मंजीत सिंह ढेसी ने कहा कि तस्वीरें उनके सामने आ गई हैं और मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।