Jalandhar News: जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ढाबे में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

jalandhar-news-jalandhar-pathankot-on-highway

111
0

 भोगपुर (जालंधर)। Jalandhar News: जालंधर जिले के भोगपुर में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पलभर में ही दुकान के भीतर सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग से दुकान का सारा सामान खाक हो गया।

आग इतनी भयानक थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की की टीम पहुंचती उससे पहले ही दुकान में फर्नीचर, डीप-फ्रीजर, खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य सामान जलकर राख में तबदील में हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग ने एकदम भयानक रूप धारण किया और आग की लपटें दुकान के बाहर तक दिखाई दे रही थीं।

साथी दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी लेकिन आग के आगे किसी का वश नहीं चला। आग इतनी जल्दी भड़की की दुकानदार को दुकान के अंदर से कुछ भी सामान गल्ला इत्यादि निकालने भी समय नहीं मिला। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।