Jalandhar : BMS Fashions मालिक को कोर्ट से झटका, दिये ये आदेश

jalandhar-bms-fashions-owner-jerk-to-court

183
0

जालंधर : शहर के BMS Fashions के मालिक को कोर्ट की तरफ से झटका दिया गया है। बताया जा रहा है कि जालंधर सैशन कोर्ट ने BMS Fashions के मालिक की अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले फरार चल रहे दोनों आरोपियों लक्ष्य वर्मा और प्रथम वर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कि आज कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर थाना नं. 8 की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों ने एक संपत्ति विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था तथा परिवार को जान से मारने की धमकियां दी थीं।