Crime News: भाजपा नेता को घर के सामने बाइक सवार युवकों ने मारी गोली, हालत नाजुक, इलाके में हड़कंप

crime-news-bjp-leader-in-front-of-house

160
0

आगरा। Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को घर के बाहर खड़े एक भाजपा नेता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही भाजपा नेता वहीं गिर पड़े। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र की विजय नगर कॉलोनी का है। यहां भाजपा नेता राकेश कुशवाह अपने घर के सामने खड़े थे। बताया गया है कि इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश यहां पहुंचे और राकेश कुशवाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से लहूलुहान हुए राकेश वहीं गिर पड़े। उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकल आए।

परिवार वालों ने गंभीर हालत में राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला पारिवारिक है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।