पांच दिन तक खुले रहेंगे Bhakra Dam के फ्लड गेट

bhakra-dam-will-remain-open-for-five-days

89
0

चंडीगढ़ : भाखड़ा बांध के फ्लड गेट 5 दिन तक खुले रहेंगे। यह बयान बीबीएमबी प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाखड़ा का स्तर 1677 फुट है। 4-5 दिन में पानी सुरक्षित स्तर पर लाया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि चेतावनी देने के बाद ही पानी छोड़ा गया है। नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है।