Breaking: बोरवेल में फंसे Suresh की मौत होने के बाद निजी कंपनी पर केस दर्ज

Suresh-trapped-in-borewell dies

132
0

जालंधर : करतारपुर के पास बन रहे जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे के बोर मे शनिवार को गिरे सुरेश को रेस्क्यू टीम ने 45 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया है। हालांकि सुरेश की बोरवेल के अंदर ही मौत हो चुकी थी। NHAI और NDRF की टीम द्वारा लगातार ररेस्क्यू का काम किया जा रहा था लेकिन मिट्टी नरम होने की वजह बहुत ज्यादा समय लग रहा था। जिस वजह से सुरेश बोरवेल में दम घुटने की वजह से मर गया। करतारपुर पुलिस ने सुरेश कुमार के परिवार वालों के बयानों पर निजी कंपनी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।