आप प्रवक्ता Malwinder Singh Kang ने की सरकार की सराहना, किया ट्वीट

aap-spokesperson-malwinder-singh-kang-led-government

134
0

आप प्रवक्ता Malwinder Singh Kang ने CM Mann द्वारा की गयी घोषणाओं के सराहना की। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CM Mann ने यह घोषणा की थी की अगली 26 जनवरी 2024 तक पंजाब को नशे के चुंगल से मुक्त करा लिया जाये गा। Malwinder Kang ने कहा की, ” माननीय मुख्यमंत्री जी की सराहनीय घोषणा 26 जनवरी 2024 तक पंजाब की धरती को नशे के चंगुल से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प। सावधानीपूर्वक तैयार की गई तीन स्तरीय कार्य योजना के साथ, सरकार नापाक ड्रग माफिया का मुकाबला करने और पंजाब के होनहार युवाओं को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है। ‘चिट्टा’ के खतरे को खत्म करने के लिए एक उत्साही प्रयास चल रहा है। नशा मुक्त पंजाब की ओर एक दृढ़ कदम।”