पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि – आजादी पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है…लेकिन पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के लिए आजादी का पैमाना अलग होता है…पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया और उसके बाद हम आजादी बरकरार रखने के लिए हर दिन अपना योगदान दे रहे हैं.. .चाहे किसान की बात हो..चाहे युवा की बात हो..
आज आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं हमारे स्वतंत्रता नायकों, योद्धाओं और वीरांगनाओं को सलाम करता हूं..जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दिए बिना देश को आजाद कराया। मेरा महान भारत हँसता रहे.. इंकलाब जिंदाबाद!!