MLA Madan Lal Bagga ने लुधियाना के वार्ड नंबर 89 में नये Mahalla Clinic का किया उद्घाटन

mla-madan-lal-bagga-ne-ludhiana-ward-no

108
0

लुधियाना के हलका उत्तरी के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 89 छावनी मोहल्ले में नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन विधायक चौधरी मदन लाल बागा ने किया। इस मौके पर वार्ड प्रभारी राजू चावला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं विधायक चौधरी मदन लाल बागा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा राज्य भर में 76 और मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष 15 अगस्त के दिन हलका उत्तरी से की थी। इस मौके पर विधायक विरोधियों पर हमला बोलते भी दिखे।