15 अगस्त को लेकर जालंधर IPS कुलदीप सिंह चहल ने जारी की Traffic Advisory

jalandhar-ips-kulad-to-15-august-aug

89
0

जालंधर : आईपीएस कुलदीप सिंह चहल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए आम जनता और वाहन चालकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है। इसमें जालंधर से आने वाली यात्री बसों/वाहनों के लिए स्टेडियम और बस स्टैंड के साथ लगते मार्गों को डायवर्ट किया गया है।अतिरिक्त इस आयोजन में वाहनों आदि के लिए निम्नलिखित पार्किंग स्थल बनाये गये हैं ताकि इस दौरान उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुचारु रूप से बनी रहे।