नशा तस्करों के खिलाफ Patiala पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश के बाद घरों को किया सील

against-drug-traffickers-patiala-bridge

110
0

पटियाला : पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पटियाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आपको बता दें कि पटियाला पुलिस ने हिरदापुर गांव में ड्रग तस्कर कंगन सिंह के घर को सील कर दिया है।

बता दें कि पटियाला के डीएसपी ग्रामीण जसविंदर सिंह टिवाणा और एसपी पटियाला आबे चौहान शुक्रवार को पटियाला जिले के बख्शीवाल थाने के अंतर्गत आने वाले गांव हिरदापुर में नशा कारोबारी कंगन सिंह के घर पहुंचे और उसके घर को सील कर दिया। आपको बता दें कि ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। इस ड्रग तस्कर के खिलाफ ड्रग तस्करी के कुल 7 से 8 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद जितने भी ड्रग तस्कर थे उनकी संपत्ति की जांच की गई। जिसके बाद आज इसे सील कर दिया गया।