नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे के लगभग लोक सभा में लगातार तीन दिनों तक विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र की रणनीति और अविश्वास प्रस्ताव पर अब तक हुई चर्चा को लेकर अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य कई मंत्री भी मौजूद रहे।