पासपोर्ट कार्यालय अमृतसर ने पूरा किया वादा, वंशदीप ग्रेवाल को 24 घंटों के भीतर सौंपा पासपोर्ट

Passport-Office-Amritsar

127
0

अमृतसर : हम गर्व से कह सकते हैं कि जैसा पासपोर्ट कार्यालय, अमृतसर ने वादा किया, वह पूरा कर दिखाया। फाजिल्का के रहने वाले वंशदीप सिंह ग्रेवाल को सिर्फ 24 घंटों के भीतर पासपोर्ट सौंप दिया गया। उनके भाई की कनाडा में मृत्यु हो गई थी। उनकी नियुक्ति समय से पहले करने से लेकर उनके पासपोर्ट को उनके हाथ में देने तक का काम बहुत ही कम समय में किया गया, जिसकी सराहना की जा सकती है।