फिरोजपुर में दिखा पंजाब बंद का असर, बडी गिनती में पुलिस बल तैनात

show-in-firozpur-punjab-b

134
0

फिरोजपुर : मणिपुर में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और जो हिंसक घटनाएं हो रही है उसके विरोध में वाल्मीकि और मसीह भाईचारे की तरफ से पंजाब बंद की काल दी गई थी। जिसके तहत आज पंजाब के जिला फिरोजपुर में दुकानें बंद है। वाल्मीकि और मसीह भाईचारे की तरफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है और केंद्र सरकार की खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं फिरोजपुर में आज सभी बाजारों में दुकानें और स्कूल बंद नजर आए।

वाल्मीकि और मसीह भाईचारे के नेताओं ने कहा की मणिपुर में जो लड़कियों के साथ घटना घटी वह शर्मसार है और वहां पर हिंसक घटनाएं हो रही है। केंद्र सरकार चुप है जिसके रोष में आज भारत बंद की काल दी गई थी। फिरोजपुर में आज सभी बाजारों में दुकानें और स्कूल बंद है। वहीं एसपीडी रणधीर कुमार ने कहा कि अलग-अलग जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरी नजर रखी जा रही है।