Ludhiana में 3.78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का MLA Daljit Grewal ने किया उद्घाटन

3-in-ludhiana-at-a-cost-of-rupees-78-crore

110
0

लुधियाना के हलका पूर्वी क्षेत्र में पड़ते 32 सेक्टर इलाके में 3 करोड 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का विधायक दलजीत सिंह गरेवाल भोला ने उद्घाटन किया। इस दौरान इलाके के आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी हाजिर रहे। उन्होंने कहा कि यह सड़के बनने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए आप विधायक भोला गरेवाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से लोगों की सड़कों के प्रति डिमांड थी, जिसको पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हल्के में विकास कार्य जारी है। नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विरोधियों के पास और कोई भी काम नहीं है। इसके अलावा मणिपुर घटना को लेकर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा है।

वहीं आम आदमी पार्टी के वार्ड इंचार्ज ने कहा कि इलाके में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं कहा कि तीन करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का विधायक ने उद्घाटन किया है और ऐसे ही बाकी रहते काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।