प्रिंसिपल स्कूल में शराब पी कर करता था माहौल खराब, बच्चों की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने किया सस्पेंड

principal-in-school-alcohol

145
0

मोहाली : शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढेरे, जिला रोपड़ में औचक निरीक्षण किया। मंत्री बैंस ने कहा कि कुछ दिन पहले इस स्कूल के बच्चों ने मुझे शिकायत भेजी थी कि स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल का माहौल खराब कर रहा है और अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है। जिसके बाद उन्हें आज औचक निरीक्षण कर मौके पर स्कूल के शराबी प्रिंसिपल को पकड़ लिया।

मंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा की गई शिकायत की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज अचानक स्कूल का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रिंसिपल अपने कर्तव्यों का पालन गैरजिम्मेदाराना एवं असंवेदनशील तरीके से कर रहे हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्कूल का माहौल खराब करने के आरोप में प्रिंसिपल को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। प्रिंसिपल को शराब पीते देख कर भी शिकायत ना करने वाले साथी अध्यापकों की भी क्लास लगी।

शिक्षा मंत्री ने तुरंत फैसला लेते हुए शराबी प्रिंसिपल और साथ देने वाली साथी अध्यापिका को भी सस्पेंड किया और बाकी स्टाफ को शो कॉज नोटिस दिया। इसके साथ-साथ शिक्षा मंत्री ने स्कूल के विकास के लिए एक करोड रुपए की स्पेशल ग्रांट भी जारी की। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अगर यही बात मीडिया को पता चलती तो पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षा तंत्र की खूब बदनामी होती इसलिए गलती करने वाले लोगों पर एक्शन बहुत जरूरी है।