Amritsar: 15 अगस्त के मद्देनजर चौकस हुई पुलिस, किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

amritsar-vigilant-in-the-view-of-15-august

109
0

अमृतसर: 15 अगस्त को लेकर अमृतसर में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की ओर से जगह-जगह विशेष नाकाबंदी की गई है, जहां हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिसके बाद आज पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी प्रभजोत सिंह विरक ने बताया कि किसी भी शरारती तत्व पर नजर रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि लोगों को शहर में शांतिपूर्ण समुदाय बनाये रखना चाहिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से भी पूरी निगरानी की जा रही है और शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी रखी जा रही है और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि अमृतसर शहर के निवासी आजादी की गर्माहट का आनंद ले सकें। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी गई है, उन्होंने कहा कि अगर किसी को पता चले कि कोई शरारती तत्व माहौल खराब कर सकता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।