स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

independence day near

136
0

राजौरी: स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही राजौरी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने नाके लगाकर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। हर आनेजाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी की जा रही है, इसकी जानकारी देते हुई पुलिस ने बताया स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजौरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। जगह-जगह नाके लगाकर हर आनेजाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली जा रही है, साथ ही पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का पूरा सहयोग करें। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है। कस्बे से लेकर गांवों में भी पुलिस हर मार्ग पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग के साथ गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस कोई भी रिस्क नहीं ले रही। पुलिस पूरी तरह चौकस व मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है।