बठिंडा स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने बाजार में बिक रहे नकली एनर्जी ड्रिंक से भरे एक ट्रक को काबू करने में सफलता हासिल की है। टीम ने ट्रक से करीब 1300 बोतल नकली ड्रिंक बरामद की है। टीम ने बरामद ड्रिंक को कब्जे में लेकर सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पेप्सी कंपनी लगातार स्वास्थ्य विभाग को उनके नाम पर बाजार में बेचे जा रहे नकली एनर्जी ड्रिंक की शिकायत कर रही थी, जिस पर विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुन्नियाना रोड से नकली एनर्जी ड्रिंक से भरा एक ट्रक जब्त किया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस नकली एनर्जी ड्रिंक से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब्त एनर्जी ड्रिंक को जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।