बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने Derabassi पहुंची केंद्रीय टीम, किसानों से भी की बात

flood-damage-justified

87
0

मोहाली : अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए डेराबस्सी सब-डिविजन के देहर, आलमगीर, तिवाना, खजूर मंडी और सरसीनी गांवों में घग्गर के पानी से आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई जमीनों का दौरा किया। इस मौके पर केंद्रीय टीम ने स्थानीय अधिकारियों से नुकसान का ब्योरा लिया और किसानों से भी बात की। किसानों ने नुकसान का विस्तार से वर्णन किया और जीवन को कैसे पटरी पर लाया जाए, इसके सुझाव भी दिए। पंजाब के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री कृष्ण कुमार ने जहां राज्य में नदियों में आई बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान के बारे में बताया, वहीं डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जिले में घग्गर से हुई तबाही के बारे में विस्तार से बताया।

इस केंद्रीय टीम में रविनेश कुमार, वित्त सलाहकार, एनडीएमए, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली, बीके श्रीवास्तव, निदेशक, कृषि और किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली, डॉ. एवी सुरेश बाबू, प्रमुख बाढ़ मानचित्रण और वैज्ञानिक/इंजीनियर-एसजी हैज़र्ड मूल्यांकन प्रभाग, आपदा प्रबंधन सहायता समूह, रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन एरिया स्पेस विभाग, कैलाश कुमार, अवर सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, अशोक कुमार जैफ, निदेशक, केंद्रीय जल आयोग, अंजलि मौर्य, सहायक निदेशक, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, नवीन कुमार चौरसिया, प्रतिनिधि, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, एसडीएम हिमांशु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।