बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की टीम पंजाब पहुंच गई है. टीम आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी। पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर पंजाब सरकार पहले ही केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है. राज्य सरकार के अनुसार बाढ़ के कारण राज्य को 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई 7 सदस्यीय टीम विभिन्न जिलों और गांवों का दौरा करेगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, टीम एसएएस नगर, पटियाला और संगरूर का दौरा करेगी। इसके बाद टीम बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लेगी। कल टीम जिला रूपनगर और जालंधर तथा आसपास के गांवों का दौरा करेगी। टीम तीन दिवसीय दौरे पर राज्य में है।