बेटे की मौत का न्याय मांगते हुए दर-दर की ठोकरें खा रहे माता-पिता, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Seeking justice for his son's death

90
0

पटियाला : 16 मई को पटियाला के त्रिपड़ी इलाके के आनंद नगर में गुरप्रीत नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें गुरप्रीत अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहा होता है तो 10 से 12 युवक उसे घेर लेते हैं और एक-एक करके उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं। इससे बचकर गुरप्रीत भागकर एक घर में घुस गया तो उन सभी युवकों ने घर में घुसकर गुरप्रीत की बेरहमी से हत्या कर दी।

मामला पुलिस तक जाता है लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिसके चलते गुरप्रीत के माता-पिता न्याय की मांग कर रहे हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मृतक गुरप्रीत की उम्र करीब 25 साल है। उसने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। अपने माता-पिता से अलग किराये के मकान में रहता था। गुरप्रीत एक सैलून में नाई का काम करता था।

मृतक गुरप्रीत की मां का कहना है कि हमारे बेटे को न्याय मिलना चाहिए ताकि दूसरे मां-बाप के बेटे को ऐसी मौत न मिले। गुरप्रीत के माता-पिता का पुलिस पर बड़ा आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।