Ludhiana में प्रदर्शनी के लिए 50 एकड़ जमीन देगी सरकार, MLA Daljit Bhola ने की घोषणा

50-acres-for-exhibition-in-ludhiana

122
0

लुधियाना रेडीमेड गवर्नमेंट एसोसिएशन की ओर से होजरी से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें देशभर से कारोबारी पहुंच रहे हैं। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रूप से पहुंचे। लुधियाना पूर्व से दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल और आतम नगर से कुलवंत सिद्धू ने इसका उद्घाटन किया और यह भी कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही लुधियाना में प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए विशेष रूप से 50 एकड़ जमीन देगी।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब सीएम मान लुधियाना आए थे तो उन्होंने यह मुद्दा उठाया था और सीएम मान ने 25 एकड़ जमीन देने की बात कही थी। विधायक की फरियाद पर 50 एकड़ जमीन देने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि व्यवसायी महंगे होटलों में प्रदर्शनी लगाते हैं, जिससे उनका खर्च अधिक होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 70 साल में पुरानी सरकार ने काम बिगाड़े हैं, उन्हें सुधार करने में समय लग रहा है।