जालंधर के दयालपुर गांव के पास एक ढाबे पर कुछ अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ की और हंगामा मच गया। ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान खाना खाने आए लोगों के बीच शांति का माहौल रहा और लोग बिना खाना खाए ही वहां से लौट गए। कर्मचारियों ने बताया कि ये युवक नशे के आदी हैं।
ढाबे के कर्मचारी सतीश ने बताया कि ये लोग पिछले कुछ दिनों से उनके ढाबे पर आ रहे थे और कर्मचारियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे। वे अपनी मोटरसाइकिलें पार्किंग के बजाय सीधे ढाबे के अंदर खड़ी कर देते थे। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है।
इस पूरी घटना के बारे में सनी ने कहा कि पूरी घटना मोटरसाइकिल की पार्किंग को लेकर है। उन्होंने बताया कि ये युवक काफी देर तक अपनी मोटरसाइकिलें ढाबे के अंदर खड़ी कर देते थे, जब उन्हें ऐसा करने से मना किया जाता था तो थोड़ी देर बाद 8 से 10 युवक हथियार लेकर आए और उन पर हमला कर दिया।