टिक्कर में शर्मसार हुई इंसानियत, दुकानदार ने मासूम को भरे बाजार मे पिट, किया निर्वस्त्र, आँखों मे ढाली लाल मिर्च

ticker-ashamed-in

128
0

रोहडू  : रोहडू उपमंडल की टिक्कर तहसील के तहत टिक्कर बाजार ने एक दुकानदार की ओर से मानवता को शर्मसार करने की हरकत सामने आई है। जहां पर उसने एक मासूम की नादानी पर आक्रोशित होकर उसे पिटने, आंखों मे मीर्ची डालकर लोगों के सामने उसे विर्वत्र कर लोगों के सामने बेर्शन कर लिया। हैरत की बात तो तब हुई आरोपी ने इस पुरे शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया। जिसमें सभी लोग भी केलब तमासा देखते रहे।

वही पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मासार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय  अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें पीडित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि आरोपी राहुल सोनी पुत्र शिव कुमार ने मिठाई की दुकान मे मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता उसे बेहरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका है।

डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है। पुलिस मामले की गहन तपतीश में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी।