कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (GoI) के सचिव ने 40 CBI अधिकारियों को पुलिस पदक किए प्रदान

Personnel-and-Training-Department

122
0

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज सीबीआई  नई दिल्ली में एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग  की सचिव एस राधा चौहान ने 40 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया।

इस अवसर पर बोलते हुए एस राधा चौहान ने पदक विजेताओं और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परिवार भी मान्यता के पात्र हैं क्योंकि उनके सहयोग से विशेष रूप से पुलिस विभागों में कर्मियों का प्रदर्शन बेहतर होता है, जिन्हें अक्सर विषम समय में ड्यूटी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता होती है। डीओपीटी के सचिव ने सीबीआई के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि सीबीआई में सरासर व्यावसायिकता सरकार के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लक्ष्य के पीछे की भावना को प्रतिध्वनित करती है।