डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: बीती रात पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब में बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे राज्य में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, बारिश के बाद लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है।
भारी बारिश की स्थिति में पहले से ही बाढ़ के पानी से प्रभावित इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। चंडीगढ़ में एक बार फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी तरह आज मोहाली और पंचकुला में भी बारिश हो सकती है।