नयी दिल्ली: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने अपने भाई की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा, ‘गैलोपिंग डिकेड्स’ का अनावरण नयी दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक और मनोरंजन क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। पुस्तक विमोचन समारोह में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेगवाल, संसद सदस्य डॉ. शशि थरूर, पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सांसद रवि किशन और वृंदावन श्री चैतन्य प्रेम संस्थान के आचार्य वत्स गोस्वामी भी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में डॉ. थरूर ने आर के चक्रवर्ती के साहित्यिक कार्यों और आत्म कथा की प्रशंसा करते हुए कहा, इसमें दशकों के समय का बढ़ी ही खूबसूरती के साथ चित्रण किया गया है। ‘गैलोपिंग डिकेड्स’ की पहली प्रति पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को भेंट की गई। श्री त्रिवेदी ने इस आयोजन का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की और लेखक को उनकी साहित्यिक उपलब्धि पर बधाई दी। शाम की भव्यता को बढ़ाते हुए, अभिनेता व सांसद रविकिशन ने भी इस विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
शालीनता और प्रतिभा की प्रतीक श्रीमती हेमा मालिनी ने इस खुशी के अवसर पर बड़े उत्साह के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा,“यह एक ऐसा अवसर है जिसका मैं इंतजार कर रही थी। यह आत्म कथा खूबसूरती से लिखी गई है। इसमें भाई-बहन के स्नेह का सार भी झलकता है।” पुस्तक, ‘गैलोपिंग डिकेड्स’, श्री आर.के. चक्रवर्ती की जीवन यात्रा का वर्णन करती है, जो उनके उल्लेखनीय जीवन को आकार देने वाले व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभवों की एक अंतर्दृष्टिपूर्ण झलक पेश करती है। यह पुस्तक जीवन के सभी क्षेत्रों के पाठकों को आकर्षित करेगी।