जालंधर से ‘आप’ के सांसद रिंकू मौजूदा लोकसभा सैशन के लिए निलंबित, जाने क्यों

150
0

जालंधर : आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद सुशील रिंकू को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सुशील रिंकू ने हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए दिल्ली सेवा बिल की प्रतियां फाड़ दी थीं। सुशील रिंकू ने वैल में जाकर बिल की कापियां फाड़ी थीं, जिसके बाद सैशन में रिंकू के नाम को आज नेम किया गया और उन्हें सैशन चलने तक निलंबित कर दिया गया।

जिक्रयोग्य है सुशील रिंकू को हाल ही में हुए जालंधर उपचुनाव के दौरान जनता ने बहुमत देकर सांसद चुना है। रिंकू आम आदम पार्टी के इकलौते सांसद है, जोकि लोकसभा पहुंचे हैं। रिंकू को जालंधर की जनता ने 50000 से ज्यादा के वोटों के अंतर से जिताया था, को आज लोकसभा सैशन में विघ्न डालने व नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में सैशन चलने तक निलंबित कर दिया है।