दसूहा में नहर से नौजवान का शव बरामद, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

dasuha-in-the-canal-of-the-young man

158
0

होशियारपुर : दसूहा के नज़दीक पड़ते प्रसिद्ध गगन जी का टिल्ला की कंडी कनाल नहर से एक नौजवान का शव मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक सागर पुत्र मंगत राम निवासी नरनौल जिसका शव दसूहा की कंडी कनाल नहर में रहस्मई हालात में मिला। परिवार का कहना है कि सागर रोज़ गगन जी का टीला मंदिर में दर्शन के लिए आता था परंतु आज जानकारी मिली कि सागर की लाश नहर से मिली है। इस खबर से पूरे गाँव में शोक की लहर है। परिवार का कहना है कि सागर की हत्या कर उसको नहर में फैंका गया है। हाजीपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।