MLA Kulwant Singh ने विभिन्न गांवों के 11 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सौंपे 13.20 लाख रुपये के चेक

mla-kulwant-singh-in-different-villages-of-11-ba

106
0

एसएएस नगर : भगवंत मान सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आई है। विधायक कुलवंत सिंह ने गांव बहलोलपुर में विभिन्न गांवों के 11 बाढ़ पीड़ित परिवारों को 13.20 लाख रुपये के मुआवजे के चेक सौंपे। प्रति परिवार 1.20 लाख रुपए के चेक दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 1 हजार मकान शीघ्र बनाये जायेंगे।