मानांवाला में पुलिस और थार सवार के बीच मुठभेड़, आरोपी हथियार व हेरोइन सहित गिरफ्तार

police-in-mananwala-and-was

117
0

अमृतसर : जंडियाला गुरु के पास मानांवाला में बीती रात पुलिस और थार सवार के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। रात करीब 9 बजे थाना चाटीविंड के अंतर्गत आते कस्बे मानांवाला के नाले के पास एक महिंद्रा थार जीप पर गोलियां चलाई गईं। जब एसएचओ अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां एक महिंद्रा थार जीप खड़ी थी, जिसके एक टायर और कई अन्य जगहों पर गोलियां लगी थीं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस कोई जानकारी नहीं दे सकी। जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा थार गाड़ी तरनतारन की तरफ से आ रही थी, जिसका पुलिस ने पीछा किया और मानांवाला में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने थार सवारों को पकड़ लिया, लेकिन वे किस जिले के थे इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

थार सवार कितने लोग थे या उनका अपराध क्या था?
प्रभारी स्पेशल सेल एसआरओ को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर गुरलाल सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी धनोई खुर्द अपनी नई थार में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ लेकर तरनतारन की ओर से अमृतसर की ओर आ रहा है। प्रभारी ने टी प्वाइंट जंडियाला गुरु के पास गांव सुखेवाल में नाका लगाया हुआ था। जब आरोपी गेट पर पहुंचा तो उसे कार रोकने की हिदायत दी गई लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और बैरिकेड तोड़कर भाग गया। टीम ने उसका पीछा किया और मानांवाला के पास उसे पकड़ लिया। उसके पास से 30 बोर की एक चीन निर्मित पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस और एक किलो हेरोइन बरामद की गई। पुलिस स्टेशन चाटीविंड में 307,353,186 आईपीसी 25(2) 54 59 आर्म्स एक्ट 21 61 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है।