नई दिल्ली. अंडमान-निकोबार में भूकंप का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर 4.3 की तीव्रता से भूकंप आया. हालांकि अभी तक किसी तरह की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था.
बीते बुधवार को यानी कि 2 अगस्त को भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि बुधवार सुबह लगभग 5 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें कि बीते 29 जुलाई को भी अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि देर रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया था. इसका केंद्र जमीन से 69 किलोमीटर की गहराई में था.