‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिये कमल हसन और गोविंदा से प्रेरणा ली

dream-girl-2-for-kamal-h

153
0

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में अपने किरदार को साकार करने के लिये उन्होंने कमल हसन और गोविंदा से प्रेरणा ली। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में काम कर रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान , पूजा के किरदार में नजर आयेंगे। आयुष्मान ने कहा कि उनके लिए पूजा बनना आसान नहीं था, अपने इस किरदार के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

अयुष्मान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी गिनती कमल हसन, गोविंदा और किशोर कुमार जैसे एक्टर्स में होती है, जो पहले अलग-अलग फिल्मों में एक महिला के गेटअप में नजर आ चुके हैं। हम लोग चाची 420 में कमल हसन सर या आंटी नंबर 1 में गोविंदा से प्रेरणा लेते हैं। किशोर कुमार जी समेत कई एक्टर्स ने ऐसा किया है। खुशी है कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 और ड्रीम गर्ल में यह मौका मिला, जो हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में बहुत कुछ कहती है।

मैंने अपना वजन कम किया। साथ ही मैंने मेथड एक्टिंग की है, क्योंकि मैंने अपने किरदार में ढलने के लिए फीमेल परफ्यूम लगाया। मैं अनन्या की तरह खूबसूरत बनना चाहता था। वह मेरी कॉम्पिटिटर हैं। ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।